आलोक एवं प्रवेश चौहान
यूपी न्यूज़ भारत –: आज नगर चन्दौसी के मंडी फाटक चौक स्थित यातायात बूथ पर अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में जाम की समस्या को लेकर यातायात प्रभारी अनुज मलिक को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मण्डल नगर ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिये प्रमुख विषयों को मांगो के रूप में रखा। प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने बताया कि फुब्बारा चौक पर नाले का निर्माण कार्य तथा बदायूं चुंगी से रेलवे फाटक तक का सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे नगर में जाम की स्थिति विकराल रूप ले चुकी है। जिसको लेकर व्यापार मण्डल की प्रमुख मांगे- नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित किया जाये उनको नगर से बाहर ही निकाला जाये, मंडी फाटक रेलवे क्रासिंग की दोनों साइड पर होमगार्डों के स्थान पर यातायात पुलिस की तैनाती की जाए, अलीगढ़-मुरादाबाद डिपो की सभी बसों को बदायूं चुंगी तिराहे पर रोका जाए, मंडी फाटक पर खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों तथा ई रिक्शा पर पूर्णतः पाबन्दी लगाई जाए। नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने यातायात प्रभारी को जाम के प्रमुख कारण से अवगत कराते हुए बताया कि नगर में ईरिक्शा और टैंपो आदि का संचालन अत्यधिक मात्रा में हो रहा है जो कि नगर में जाम की समस्या को मूल रूप से बढ़ाते है जिसके निस्तारण के लिये पूर्व में संचालित वन-वे प्लान को पुनः लागू किया जाए। जिससे नगर की जनता और व्यापारी वर्ग को जाम जैसी विकराल समस्या से निजात मिल सके।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी, नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, निखिल शर्मा, ऋषभ रस्तौगी, शगुन ठाकुर, कुशाग्र अग्रवाल, अतुल कश्यप, राजेन्द्र सिंह आदि रहे।