एनकेबीएमजी में हुआ हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

0
24

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज मे कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा हाथ से बनीं गृह उपयोग की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।

छात्रा जैना द्वारा बनायी गयी चूड़ियां, कशिश द्वारा डीम कैचर एवं रिफा द्वारा बनायी गयी हैंगिग्स की विशेष प्रशंसा हुई। प्रदर्शनी में गृह विज्ञान विभाग द्वारा बनायी वस्तुओं के भी स्टाॅल लगाये गये।

     इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी वस्तुओं की प्रशंसा की एवं उनका उत्साह वर्धन किया।

इस हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन कौशल विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी आरती ओझा एवं सदस्य शीतल गहलौत, प्रिंसी चैधरी व सुम्बुल के सहयोग से किया गया। गृह विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला सहायक गीता का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डा0 संगीता गोयल, डा0 अर्चना कुमारी, डा0 अलका ठाकुर, डा0 रीता, डा0 अमिता, डा0 कविता महाली डा0 प्रीति चैधरी, डा0 बबीता, अमनदीप कौर, अंजुलि अग्रवाल आदि प्रवक्ताओं एवं छात्राओं ने उपस्थित रहकर प्रतिभागी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।