सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिन बाल दिवस के रुप में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा बच्चों के लिये अनेक सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के साथ साथ खेलकूद आदि के भी आयोजन किये गये थे। कार्यक्रमों का शुभारम्भ स्कूल संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगलम, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप मंगल व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने मां सरस्वती व जवाहर लाल नेहरु के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
अनूप मंगल ने बच्चों को बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था तथा बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे। इस कारण से उनके जन्म दिन 14 नवम्बर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि बच्चों के चाचा नेहरु को लाल गुलाब का फूल बहुत पसंद था। वह जो भी कपड़े पहनते थे उसमें लाल गुलाब का फूल जरुर लगाते थे।
स्कूल टीचर्स द्वारा बच्चों के लिये सुबह की प्रर्थना के उपरान्त गीत, संगीत नाटक आदि के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिन्हे देखकर बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे। नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया था। स्कूल के हाउसों सिडनी, लंदन, पेरिस तथा न्यूयार्क के मध्य फुटबाॅल और खो खो का आयोजन किया गया था। जिनमें फुटबाॅल में लंदन हाउस तथा खो खो में पेरिस हाउस विजयी रहे। स्कूल प्रबंधक अपूप मंगल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मार्गदर्शन तथा उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें दीं। उन्होने बच्चों को अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिये भी प्रेरित किया। बच्चों को मिठाई वितरित करने के साथ ही कार्यक्रमो का समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।