सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड मनिहार चैक स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस केक काटकर तथा बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।
जिसका शुभारम्भ स्कूल संस्थापिका शशि नन्दन, स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय व प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता ने बच्चों के साथ पं0 जवाहर लाल नेहरु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
थर्ड क्लास की मैराथन रेस में नित्या वाष्र्णेय प्रथम, गौरी गुप्ता द्वितीय तथा आख्या वाष्र्णेय व अंजिका वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहीं। डकवाॅक रेस में रुद्राक्ष बंसल प्रथम, शिविन गुप्ता को द्वितीय तथा सक्षम वाष्र्णेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कैरिंग ए पार्टनर आॅन हैंड में सक्षम वाष्र्णेय, कृष्णा गुप्ता व अनमोल वाष्र्णेय को प्रथम, पीहू वाष्र्णेय, आन्या शर्मा व नन्दिनी वाष्र्णेय को द्वितीय तथा अस्तित्व गोयल, प्रगुन वाष्र्णेय व अनमोल वाष्र्णेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सेकिंड क्लास की मैराथन रेस में जेयश आर्यन, मानस मिश्रा को प्रथम, आद्या अग्रवाल को द्वितीय व श्रेष्ठ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अरेंज द नम्बर्स के ग्रुप ए में लव वाष्र्णेय, आद्या अग्रवाल अयांश यादव, शिवांश वाष्र्णेय, उन्नति मिश्रा, अनन्या सिंह, आरव रस्तोगी, वैद्यिका गुप्ता जेयश आर्यन विजयी रहे। सैक रेस में गौरव वाष्र्णेय, मानस मिश्रा प्रथम, आद्या अग्रवाल द्वितीय तथा जेयश आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। फस्र्ट क्लास की मैराथन रेस में अर्थव अग्रवाल प्रथम, कार्तिकेय द्वितीय तथा अनिका अग्राल तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी की मैराथन में जीतू प्रथम, रिद्धि द्वितीय व शिवराज वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजीकल चेयर रेस में सुदीक्षा बंसल प्रथम, व्योम गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। फस्र्ट क्लास की बैलेंस द बैलून प्रतियोगिता में भूमि वाष्र्णेय व आरोही शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ की ओर से यूकेजी से लकर थर्ड क्लास तक के बच्चों को पार्टी दी गयी। इस आयोजन में स्कूल अध्यक्षा शशि नन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।