एनकेबीएमजी में हुआ हीमोग्लोबीन टेस्ट कैम्प का आयोजन

0
39

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में चिक्तिसा समिति के तत्वाधान में संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सहयोग से छात्राओं के हीमोग्लोबीन टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 गौरी वाष्र्णेय व महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संयुक्त चिकित्सालय से आयी डा0 गौरी वाष्र्णेय व पूजा शर्मा को बैज लगाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डा0 गौरी वाष्र्णेय ने छात्राओं को बेसिक हाईजीन की जानकारी देने के साथ ही मासिक धर्म की समस्याओं तथा विभिन्न औषधियों से उनके निवारण के विषय में विस्तार से बताया।

           डा0 गौरी ने यह भी बताया कि जिन छात्राओं के शरीर में हीमोग्लोबीन का स्तर कम होता है उन्हें सेहत संबधी कई समस्यायें हो सकती हैं। जैसे थकान, कमजोरी आदि। आयरन युक्त खाद्य पदार्थ शरीर में हीमोग्लोबीन का स्तर बढ़ाने में मददगार होते हैं।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने समस्त छात्राओं को उनके अच्छे स्वास्थ्य संबधी जानकारी देकर उनका उत्साह वर्धन किया। संयुक्त चिकित्सालय से डा0 गौरी वाष्र्णेय के साथ आयी उनकी टीम के सदस्यों पूजा शर्मा, अर्पित सोलंकी, निशात रानी, नेहा अग्रवाल व प्रमोद कुमार ने लगभग 142 छात्राओं का हीमोग्लोबीन स्तर चैक किया।

प्रवक्ताओं डा0 अर्चना कुमारी, डा0 संगीता गोयल, डा0 सुनीता उपाध्याय, मोनिका राघव, प्रिंसी चैधरी आदि ने भी हीमोग्लोबीन चैक करवाया। चिकित्सा समिति प्रभारी, संयोजिका व संचालिका डा0 सुमन गुप्ता तथा सदस्यों डा0 प्रीति चैधरी, डा0 इमराना, सुम्बुल व प्रिंसी चैधरी ने सराहनीय योगदान दिया।