सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के माॅडल लाॅ कालिज के सभागार में भारत विकास परिषद शाखा चन्दौसी के आतिथ्य में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक गोष्ठी एवं पत्रकार व अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती, मां दुर्गा तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
अतिथिगण के रुप में माॅडल एजूकेशन कालिज के प्राचार्य शिव भोले नाथ श्रीवास्तव, माॅडल लाॅ कालिज के प्राचार्य मनोज गुप्ता, स्वामी विवेकानन्द लाॅ कालिज के प्राचार्य डा0 नरेन्द्र कुमार बिन्द्रा, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघव सिंह यादव, सचिव महीपाल सिंह, कचहरी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डा0 तुमुल विजय शास्त्री, जी न्यूज के सुनील सिंह तथा अमर उजाला के दुष्यन्त कुमार मंचासीन रहे।
समारोह में आयोजित विधिक गोष्ठी के अंतर्गत वक्ताओं ने भारतीय संविधान के विषय में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसके उपरान्त भारत विकास परिषद चन्दौसी द्वारा पत्रकार बन्धुओं व अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।
परिषद के अध्यक्ष एस0एन0 शर्मा ने भारत विकास परिषद के इतिहास एवं इसके उद्देश्यों से सदन को अवगत करवाया। मंच का संचालन परिषद की सचिव डा0 दुर्गा टण्डन ने किया।
इस अवसर पर परिषद की शाखा चन्दौसी के अध्यक्ष एस0एन0 शर्मा, सचिव डा0 दुर्गा टण्डन, कार्यक्रम संयोजक एस0डी0 शर्मा, अतुल शंकर चैधरी, नगर संयोजक प्रभात कृष्णा, उपाध्यक्ष विकास गोयल, महिला संयोजिका लता वाष्र्णेय, मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, डा0 टी0एस0 पाल, मीनू वाष्र्णेय, जयशंकर दुबे, हिमांशू भारद्वाज, अमित साहनी राज, मधुकर शंखधार, शैलेन्द्र राघव, अनिल शर्मा, सरोज शर्मा, दिनेश चन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।