एनकेबीएमजी में श्रद्धाभाव से मनाया गया संस्थापक का जन्मदिन

0
62

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में महाविद्यालय के संस्थापक स्व0 नवल किशोर भरतीया का जन्म दिन शान्ति यज्ञ व सुन्दरकाण्ड का आयोजन कर पूर्ण श्रद्धाभाव से मनाया गया।

स्व0 नवल किशोर भरतीया का जन्म नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार में 4 दिसम्बर 1896 को हुआ था। उनके पुण्य कर्मों का प्रतीक यह महाविद्यालय जिसका उन्होने एक बीज के रुप में 1964 को आरोपण किया था आज एक विशाल वटवृक्ष का रुप धारण कर चहुंओर अपन सुरभि विकीर्ण कर रहा है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव नगरपालिका अध्यक्ष इन्दुरानी तथा प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने स्वं नवल किशोर भरतिया जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा उन्हें भावभीनि श्रद्धान्जली अर्पित कर किया।

            महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर वैदिक मंत्रंों के साथ आर्यसमाज रीति रिवाज के अनुसार आचार्य प्राणवीर शास्त्री द्वारा शान्ति यज्ञ एवं संस्कार भारती संकीर्तन मण्डल के सदस्यगण प्रमोद पाठक, महेश चन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, पारस शर्मा, इन्द्रपाल शर्मा, हरिओम कश्यप, जयशंकर दुबे, रामकिशोर तिश्रा द्वारा भजनों का प्रस्तुति के साथ सुन्दरकाण्ड के आयोजन को संपन्न करवाया। यज्ञ का आयोजन यज्ञ समिति प्रभारी डा0 अलका रानी अग्रवाल, समिति सदस्यगण डा0 मनीषा अग्रवाल, प्रियंका, डा0 सपना अग्रवाल, अंजुलि अग्रवाल, सुम्बुल, अंजुलि मिश्रा व साक्षी द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं निकिता वाष्र्णेय, सुगंधी, दीक्षा सिंह, आरती, शिवानी गंगवार, प्रतिमा वर्मा, व सोनाली का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्तायें डा0 संगीता गोयल, अर्चना कुमारी, डा0 अलका ठाकुर, डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 सुमिता शर्मा, डा0 राका शर्मा, डा0 रंजना अग्रवाल, डा0 रीता, डा0 अपर्णा राय, डा0 भावना, डा0 अमिता चैधरी, डा0 शिखा बंसवाल, डा0 सुमन श्रेष्ठ, डा0 कविता महाली, डा0 आरती ओझा, डा0 प्रीति चैधरी, हेमलता भारती, अमनदीप कौर, डा0 बबीता, शीतल, प्रियंका, मोनिका राघव, विभा सिंह, प्रीति देवी, नीता गुप्ता, डा0 सपना अग्रवाल, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल, डा0 सुमन गुप्ता, डा0 ममता शर्मा, अंजुलि अग्रवाल, डा0 इमराना, अंजुलि मिश्रा, नेहा शर्मा, सुम्बुल, मेहरुख फातिमा, मोहिनी, दिभी, साक्षी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।