चंदौसी संभल – : रविवार को मानवाधिकार संघ के तत्वावधान में एक मैत्री क्रिकेट मैच कैथल गेट स्थित चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी प्रेस कार्यकर्ताओं एवं मानवाधिकार संघ के कार्यकर्ताओं के बीच खेला गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ साथ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी चंदौसी व नरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य चन्दौसी इंटर कॉलेज ,चन्दौसी उपस्थित रहे।
मैच के प्रारम्भ में सभी के द्वारा राष्ट्र गान गाय गया तथा उद्घाटन छेत्रधिकारी महोदय व नरेंद्र कुमार ने बल्लेबाजी व बोलिंग करके किया। दोनों ओर की टीम ने क्रिकेट मैच को बहुत ही उत्साह और रुचि के साथ खेला।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेस कर्मियों की टीम 15 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गयी जवाब में बल्ले बाजी करने उत्तरी मानवाधिकार संघ के कार्यकर्ताओं ने 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मानवाधिकार की ओर से प्रयास ने 48,अशवनी शर्मा ने 39, सुमित ने 28 व चंद्रकांत ने 15 रनों का योगदान दिया।
एम्पायर की भूमिका में राजू बनर्जी व नरेशपाल यादव रहे।स्कोरर अर्पित व सुजल रहे। मैच की कॉमेंट्री नरेंद्र कुमार व वेंकट कुमार ने की।
मैच के दौरान जगदीश राणा, शैलेश यादव,कृष्ण गोपाल गुप्ता, विध्वजीत,दीपचंद,विकास सिंह,प्रमोद गुप्ता,विनोद कुमार राघव,राजकुमार,अशीषपाल,करुणेश शर्मा,अभिषेक अनुराग शर्मा,धीरेंद्र, तनिष्क,अमन सिंह,प्रेम सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।मैच के अंत मे सभी को पुरुस्कार वितरण किया गया तथा संस्था अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।