जी0के0 सिल्वर स्टोन में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभरम्भ

0
40

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डी स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सोमवार को धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अम्बप्रीत कुमार एआरटीओ सम्भल तथा अनूज मलिक टीएसआई, दिवाकर गुप्ता, डा0 सोमप्रकाश वाष्र्णेय आदि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथिगण को पुष्प गुच्छ तथा पुष्प प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।

कंमाडर एलिश प्रताप द्वारा मशाल जलाकर मुख्य अतिथि महोदय से अनुमति लेकर मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रमों का विधिवत शुभारम्भ किया गया। मार्च पास्ट में ब्लू बैरी, रैस्प बैरी, स्टा बैरी व ब्लैक बैरी हाउस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

          अनुष्का, गुंजन तथा हनिष्का द्वारा नृत्यमयी सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के उपरान्त एरोबिक्स व स्पोर्टस डान्स द्वारा खेलों का प्रदर्शन किया गया। प्रीप्राइमरी द्वारा ग्लास फिलिप, सर्कल जम्प, फिगर कैप, कैंडी, फ्राग रेस, शैप्सस एण्ड बाॅल टांस्फर आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया।

कक्षा एक से तीन तक के छात्रों द्वारा टंक पुशिंग, चेयर क्रास गेम, जम्प रेस, पैंग्विन आदि खेल खेले गये। कक्षा 4 से 12 तक के छात्रों ने 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, हर्डल रेस, कैरम, चैस, रोप स्पीकिंग, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस आदि खेलों में प्रतिभाग किया।

स्कूल प्रबंधक मनोज गुप्ता, उपप्रबंधक योजना गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया तथा खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिये सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।