सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की शैक्षणिक समिति के तत्वाधान तथा समिति प्रभारी डा0 हेमलता भारती के संयोजन में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, डा0 संगीता गोयल, बरेली कालिज बरेली के डा0 सुदेश सिंह रुटा सचिव, डा0 अनिल रायपुरिया जे0एस0 हिन्दू कालिज अमरोहा, डा0 ममता के0जी0के0 कालिज मुरादाबाद, डा0 अनुराधा जी0एफ0 कालिज शाहजहांपुर आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता में निधि उपाध्याय प्रथम, दीक्षा यादव द्वितीय तथा मान्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। शिम्पी यादव को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में दीक्षा यादव, निधि उपाध्याय, सोनिया खान, कल्पना गोले, शायना, शिम्पी यादव, आंचल सिंह, दीपिका यादव, मान्या अग्रवाल आदि ने महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, समलैंगिकता, आॅन लाइन शिक्षा में मोबाईल का उपयोग तथा दुरुपयोग, नई शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता, स्वस्थ्य जीवन एक चुनौती तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। निर्णायक की भूमिका का निवर्हन डा0 संगीता गोयल ने किया।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राओं के वांछित विकास के लिये होती हैं। इसलिये अधिक से अधिक छात्राओं को इसमें प्रतिभागिता करनी चाहिये।
मंच संचालन का कार्य प्रीति देवी द्वारा किया गया। समिति की प्रभारी हेमलता भारती तथा अन्य सदस्यों डा0 सुमन गुप्ता, डा0 सपना अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। कर्मचारीगण सतेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, मुकेश कुमार आदि का भी पूर्ण सहयोग रहा। अंत में डा0 हेमनता भारती ने सभी का आभार व्यक्त किया।