यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी (आलोक शर्मा)
भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर विज्ञान व गणित प्रदर्शों को प्रदर्शनी के रूप में सजाकर एक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान अतुल जी (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्रीमान अमित सक्सेना जी (जिला प्रमुख विद्या भारती),विशिष्ट अतिथि डॉ एस०के० अग्रवाल जी (सेवानिवृत प्रोफेसर एसएम डिग्री कॉलेज चंदौसी), डॉ०डी० एस० राणा जी(सेवानिवृत प्रोफेसर एसएम डिग्री कॉलेज चंदौसी) ,विशेष सानिध्य श्रीमान उपेंद्र कुमार शर्मा की (संभाग निरीक्षक विद्या भारती) कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान विनीत अग्रवाल जी (विद्यालय अध्यक्ष),श्रीमान प्रतीक अग्रवाल जी (विद्यालय कोषाध्यक्ष),डॉ वीरेश कुमार,डॉoटीoएसo पाल(समाजसेवी एवम चिकित्सक),विद्यालय प्रधानाचार्य नवनीत कुमार द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चान कर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य संरक्षक रामऔतार शर्मा ,सह व्यवस्थापक छत्रपाल सिंह जी , संरक्षक पुत्र शिवम यादव जी, उपाध्यक्ष श्रीमान सुनील कुमार व नगर में विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक एवं आचार्य बंधु, दिलीप कुमार (नगर संघ संचालक), इस अवसर पर उपस्थित रहे।
जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रदर्शों का प्रस्तुतीकरण निर्णायक मंडल के समक्ष किया गया इस प्रदर्शनी मेले में गणित के 30प्रदर्श एवं विज्ञान के 60 प्रदर्श आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे तथा गृह विज्ञान विभाग की ओर से कौशल विकास व स्वाबलंबन संबंधित 10 स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी की शोभा में चार चांद लगा दिए । प्रदर्शनी मेले में मिकी माउस व अन्य झूलों में शिशु वाटिका के भैया बहनों ने झूलकर मनोरंजन किया। इस प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में भैया बहनों के साथ आए हुए अभिभावकों का उत्साह दर्शनीय रहा। प्रदर्शों को तीन वर्गों में विभक्त किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा सफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर डॉ० एस०के०अग्रवाल एवं उपेंद्र शर्मा का भैया बहनों को प्रेरणा युक्त उद्धबोधन मिला कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की व्यवस्था प्रमुख जगपाल जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु व बहिनें हरीश कठेरिया,बृजनंदन, चंद्रशेखर,योगेंद्र सिंह वेद प्रकाश, बी०एस० राज,शिवा उपाध्याय , कु० वैशाली,चंद्रपाल शीशपाल, प्रेम नारायण,विजय किशोर, बलवीर, महेंद्र प्रताप, सुरेश चंद्र, कन्हैया लाल, रामकिशोर, कृष्णा, सौरभ चौहान,सुमन, कविता, पूनम,अंजू,शिखा गोयल, ममता मौर्य , भारती,तरंग उपाध्याय,आकृति,शिखा गुप्ता,आदि स्टाफ की पूर्ण मनोयोग से सहभागिता रही।