सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के शिक्षा शास्त्र विभाग में ं विभाग की प्रवक्ताओं डा0 दीपा पाठक व मोनिका राघव के संयोजन में संविधान मे शिक्षा संबधी प्रावधान पर एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लेख का विषय बहुत ही प्रासंगिक एवं उपयुक्त है। छात्रायें इस प्रतियोगिता से निश्चित रुप से लाभान्वित होंगी। उन्होने कहा कि लेख प्रतियोगिता से छात्राओं की भाषा शैली एवं शब्द भंडार में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता प्रियंका द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 संगीता गोयल, डा0 राका शर्मा, डा0 स्नेहलता पाण्डेय, डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, डा0 प्रीति चैधरी, अमनदीप कौर आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। अंत में विभाग प्रभारी डा0 सुमिता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।