सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन, 9456611022, 9012678922)। नगर चन्दौसी के एस0एम0 कालिज में एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की अंर्तमहाविद्यालयी भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे महाविद्यालय के अवैतनिक सचिव साहू शांतनु कुमार तथा प्राचार्य डा0 दानवीर सिंह यादव ने फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
इस प्रतियोगिता में संबधित विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के अवैतनिक सचिव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने महाविद्यालय में खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधायें प्रदान करने के लिये सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहेंगे जिससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
मुख्य अतिथि के आगमन पर प्राचार्य डा0 दानवीर सिंह यादव के नेतृत्व में डा0 हेमन्त कुमार, डा0 ए0पी0 सिंह, डा0 अमरजीत मौर्य, डा0 चन्द्रकान्ता सिंघल, लोकेश अग्रवाल आदि द्वारा उनकी अगवानी की गई तथा एनसीसी कैडिट्स ने उन्हें सलामी दी। डा0 अरविन्द बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य को बैज लगाकर तथा प्राचार्य जी ने मुख्य अतिथि को शाॅल ओढ़ाकर तथा तुलसी का पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया।
काजल त्यागी, विपुल गौतम, नेहा, इशिका शर्मा, दीक्षा माथुर, सपना यादव, एकता, सतीश कुमार एवं विकास यादव द्वारा संयुक्त रुप से सरस्वती वन्दना, स्वागत गान, हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड का पाठ किया गया। जिसके उपरान्त प्रतियोगिता प्रारम्भ की गयीं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु टेक्निकल एवं आॅफीशियल स्टाफ के रुप में अशोक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा नामित आॅफीशियल, मुख्य अतिथि, पत्रकार बन्धुओं, स्टाफ तथा छात्रों आदि का कार्यक्रम के आयोजन सचिव डा0 अरविन्द बहादुर सिंह ने आभार व्यक्त किया। संपूर्ण आयोजन का निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्राचार्य प्रोफेसर दानवीर सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के संचालन तथा मीडिया प्रभार के कार्य का निवर्हन डा0 प्रवीण कुमार ने किया।
इस अवसर पर रेंजर लीडर दीपमाला, डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 पंकज कुमार, डा0 मीनाक्षी सागर, डा0 भूषण दलाल, डा0 ए0के0 सिंह, डा0 पीबी0 तिवारी, डा0 दीपिका दयालु, छवि दिवाकर, डा0 सुरभि यादव, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 नीरज मलिक, डा0 अजय प्रकाश, अजीत सिंह, डा0 आर0एस0 यादव, डा0 राकेश कुमार, अंजू चैहान, प्रीति चैधरी, डा0 रजनीश, अमरीश कुमार गोयल, पंकज कुमार, पंकज सिसौदिया, मनोज कुमार, शिवम सिंह, नरेश कुमार, जाने आलम, सचिन कुमार सिंह, विजयपाल सिंह, पंकज सिसौदिया, अवनीश, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।