चंदौसी (संभल )–: सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग भवन में श्री गीता सत्संग महिला मंडल की महिलाओं ने नववर्ष आगमन के उपलक्ष में एक दूसरे को बधाई दी तथा देश की सुरक्षा तथा विकास के लिए श्री गीता भवन में प्रार्थना की तथा मानव में मानवता जगाने के लिए अपने विचार विमर्श किए प्रार्थना कि वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं तथा आगामी वर्ष में समाज सेवा तथा मानव सेवा के लिए एक पैनल का गठन हुआ क्योंकि हमारा धे समाज तथा प्रकृति से जुड़ना है संयोजिका इंदु अग्रवाल ने महिला मंडल की महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ भारत स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए मन
सफाई एवं सामाजिक चेतना, जैसे
वर्षा के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा बचाने के सुझाव दिए सफाई से अभिप्राय दिखावटी वाह सफाई से नहीं है हमें अपने मन को भी साफ रखना तथा बेईमानी से दूर रखना चाहिए महिला मंडल घोषणा करता है नव वर्ष के आगे के प्रोग्राम में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा वृक्षारोपण करेंगे तत्पश्चात भजन कीर्तन 1 मिनट गेम डांस द्वारा नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ग्रुप की संयोजिका इंदु अग्रवाल ,रागनी सेठ ,बंदना ,मृदुला, उषा ,निशा ,पूनम, कविता, सोनी, क्षमा ,माधुरी, मंजू, अलका सुपर, मधु ,मालती, मीरा, नीलम ,पारुल ,पवन, इंद्रेश शर्मा ,रानी, शोभा, रेशमा, रीता, साधना, सीमा, सुनीता, शालू ,शशिबाला ,कल्पना, माया ,आशा ,कमलेश आदि उपस्थित रहे।