वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ने कड़ाके की ठंड में किया चाय का वितरण

0
45

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। समाज सेवा के कार्यों में नगर की अग्रणी संस्था वाष्र्णेय वेलफेयर समिति ने अपनी प्रदेश अध्यक्षा लता वाष्र्णेय के संयोजन में कैथलगेट स्थित वेणुगोपाल मन्दिर के सामने स्थित शिव मन्दिर पर कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिये राहगीरों को गरमागरम चाय व बिस्कुट आदि का वितरण किया।

नववर्ष के प्रथम दिन अपने इस आयोजन में समिति की सदस्याओं ने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए उनके सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना भी की।

       सदस्याओं ने मन्दिर में भजन कीर्तन आदि कर नव वर्ष भी धूमधाम से मनाया। इस दौरान समिति की लता वाष्र्णेय, रचना वाष्र्णेय, ब्रजबाला वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय, नैना, डा0 मधुपमा, रेनु कुमारी, विचित्रा, रजनी, कविता, पूनम, नगीना, कुमकुम, गीता, सुशीला, बबीता, संध्या, उमा, भावना, उषा, रश्मि, वन्दना, पूजा, मृदुला, मीनू आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।