वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2023 का उद्घाटन

0
21

चंदौसी संभल आलोक शर्मा

5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले  सड़क सुरक्षा माह 2023 के दृष्टिगत 05.01.2023 को जनपद संभल के एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल व विशिष्ट अतिथि चक्रेश मिश्र पुलिस अधीक्षक जनपद संभल  द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में वाहनों की यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा आमजन को सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।