सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन9456611022, 9012678922)। नगर के सीतारोड स्थित नानकचन्द आदर्श इण्टर कालिज में संस्थापक स्व0 ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रबंधक स्व0 विजय प्रकाश शर्मा तथा पूर्व प्रबंधक स्व0 कृष्ण प्रकाश शर्मा की प्रतिमाओं का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी चन्द्रपाल सिंह पप्पू चैधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर अवध किशोर शर्मा ने इन तीनों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के वर्तमान प्रधनाचार्य दृगपाल ने बताया कि स्व0 ओमप्रकाश शर्मा द्वारा नानकचन्द आदर्श इण्टर कालिज रुपी वृक्ष लगाया गया था जो आज शिक्षा के क्षेत्र में पुष्पित व पल्लवित हो रहा है और निरन्तर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा व प्रधानाचार्य दृगपाल ने मुख्य अतिथि चन्द्रपाल सिंह पप्पू चैधरी सहित सभी अतिथि गण को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी परमेश्वरीलाल सैनी, डा0 राजीव लोचन शर्मा, मंजू दिलेर, अनामिका यादव, जे0एन0 मिश्रा, अनिल कुमार गर्ग, राजेन्द्र सिंह, बनवारीलाल पाठक, कृष्ण गोपाल रस्तोगी, पूर्व सीडीओ मेवाराम, मुशाहिद अली, मौ0 रफीक, अभिषेक कौशिक, जतिन शर्मा, प्रियंका शर्मा, सुरभि शर्मा, पराग शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, राकेश हर्ष वर्धन, नरेन्द्र सिंह, वसीमुद्दीन, संजय गुप्ता, विजय शर्मा, अजय शर्मा, जूही शर्मा, सचिन शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, अतुल शर्मा, श्रीपाल दिवाकर, आशीष मिश्रा, डा0 वीरेश, शरद शर्मा, मतीनुद्दीन, राजेन्द्रपाल गुप्ता, रामकुमार शर्मा आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन चराग शर्मा तथा धनन्जय सिंह ने संयुक्त रुप से किया।