सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन 9456611022, 9012678922)। नगर के बहजोई रोड स्थित माॅडल पब्लिक एजूकेशन कालिज में बी0एड0 द्वितीय वर्ष सत्र 2022-23 के छात्र छात्राओं द्वारा फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक डा0 अशोक यादव व डा0 अमोल कंचन, प्राचार्य डा0 एसबीएन श्रीवास्तव, डा0 मनोज गुप्ता प्राचार्य लाॅ कालिज, डा0 राजू पाल, डा0 राजकुमार गोयल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
छात्र छात्राओं ने नृत्यमयी सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा आयोजन को रोचक बनाया तथा भव्यता प्रदान की। छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुतियों ने महौल मंे मस्ती एवं उमंग के रंग घोले गये।
दर्शक छात्र छात्राओं ने तालियां बजाकर प्रस्तुतियों की सराहना की तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इसके अलावा गीत, संगीत एवं मिमिक्री आदि प्रस्तुतियां भी हुई।ं छात्र अभय शर्मा की मिमिक्री को दिल खोलकर सराहा गया। उन्होने मिमिक्री के द्वारा शहर की समस्याओं, नगर के विकास के लिये केन्द्र से समुचित सहायता मिलने के बावजूद भ्रष्टाचार के चलते नगर की दुदर्शा आदि का बखूबी बयान किया। छात्र छात्राओं के मध्य मनोरंजक गेम्स भी करवाये गये।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर तथा मिस फ्रैशर प्रतियोगिता रही। तीन राउण्ड की इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में छात्र छात्राओं ने रैम्प पर कैटवाॅक करके अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे। इस प्रतियोगिता में अभय शर्मा को मिस्टर तथा उन्नति चैधरी को मिस फ्रैशर चुना गया। दोनों को सैशे पहनाने के साथ साथ सिर पर चमचमाता हुआ ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मधु राठौर, भावना सक्सैना, संजय कुमार, डा0 निर्मल कुमार, पारस गुप्ता, खुशबू गुप्ता, शर्मिल उपाध्याय, पुष्पांजलि, शालिनी शर्मा, डा0 एसडी शर्मा डा0 रैना शर्मा, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र, कौषल सैनी, जयदीप यादव आदि उपस्थित रहे। सामूहिक भोज के साथ आयोजन का समापन किया गया।