चंदौसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हुए डायलिसिस केंद्र में अब तक 20 मरीजों का हो चुका है उपचार
एक साथ तीन मरीजों की यहां की जा सकती है डायलिसिस
संभल] 05 जनवरी 2023
चंदौसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित डायलिसिस केंद्र जरूरतमंदों के निए वरदान साबित हो रहा है। निजी अस्पतालों में जहां डायलिसिस के लिए मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है। वहीं इस स्वास्थ्य केंद्र में बिना किसी भुगतान के डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। बीते 22 दिसंबर से शुरू हुए डायलिसिस केंद्र में अभी तक 20 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस डायलिसिस केंद्र में दस बेड हैं। एक बार में तीन मरीजों की डायलिसिस एक साथ की जा सकती है। जिले में कोई भी मरीज किडनी से संबंधित बीमारी से ग्रसित है तो वह डायलिसिस के लिए चंदौसी समुदायिक केंद्र पर जरूर संपर्क करे। सरकार द्वारा संचालित इस डायलिसिस केन्द्र पर बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निजी क्लीनिक में डायलिसिस कराने में जहां तीन से चार हजार रूपए खर्च होते हैं वहीं यहां डायलिसिस के लिए कोई धन नहीं भुगतान करना पड़ता है।
लाभार्थी सुनील का कोट
गदमर गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील कुमार ने बताया कि 20 माह से वह कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद में डॉयलिसिस करवाता था। वहां पर एक बार का खर्चा तीन हजार रूपए आता था। अब यहां डायलिसिस करवाने आया हूं। यहां बिना भुगतान के डायलिसिस हो रहा है। मुझे एक परेशानी और थी] मेरी नाक बंद हो जाती थी। सांस लेने में भी परेशानी होती थी। मैंने यहां के डॉक्टर को नाक और सांस लेने में दिक्कत वाली परेशानी को बताया। डॉक्टर ने अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई।