टीबी के मरीजों को खोजने के प्रयास हुए तेज सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

0
12

आलोक शर्मा

  • सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर की शुरूआत

संभल, 9 जनवरी 2023

देश को वर्ष 2025 तक क्षय (टीबी) मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सब नेशनल सर्टिफिकेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सोमवार को यह प्रक्रिया शुरू की गयी। इसके तहत जिले में टीबी को लेकर चल रहे प्रयासों और उनके नतीजों को बारीकी से परखा जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ने बताया कि इस सर्वे के तहत सेंट्रल टीम जिले के 10 गाँवों में डिस्ट्रिक्ट लेवल एनुवल सर्वे (डीएलएएस) के वालंटियर्स के सहयोग से 20 दिवसीय सर्वे अभियान चलाएगी। इस दौरान टीम टीबी जांच की सुविधा, मरीजों के नोटिफिकेशन (सरकारी/प्राइवेट), टीबी मरीजों की एचआईवी जाँच, निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान की स्थिति और मरीजों की संख्या में आ रही कमी की दर को बारीकी से परखा जायेगा। टीम को मदद करने वाले वालंटियर्स को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया गया है। जिला स्तरीय इस वार्षिक सर्वेक्षण में संभावित मरीजों के बलगम की नैट पर उसी दिन जांच कराई जाएगी।

10 टीम बनाई गई हैं, प्रत्येक टीम में 2 सदस्य रहेंगे। सर्वे के लिए जिला क्षय रोग कार्यालय में वालिएंटर को प्रशिक्षण दे दिया गया है। इस मौक़े पर सीएमओ डॉ तरन्नुम रजा ने चयनित गाँवो की जनता, ग्राम प्रधानों से इस सर्वे में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले के सभी वालेंटियर को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रशिक्षण दे दिया गया है। टीम चयनित गाँव में वहां की जनता के स्वास्थ्य से सम्बंधित सर्वे करेगी। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी। अगर किसी को स्वास्थ सम्बन्धी परेशानी होगी तो प्रशिक्षित टीम के सदस्य उन्हें निकटतम सरकारी अस्पताल में भेजने का काम करेंगे। जिससे उक्त को समय पर सही इलाज मिल सके।

इस मौक़े पर डॉक्टर विरास यादव, एआरओ महेश गौतम , ज़िला पीपीएम समन्वयक पंकज यादव , डीपीसी सुहैल रियाज़ , विजय पाल , राजदीप गौतम आदि मौजूद रहे।