युवा महिला मंडल की महिलाओं ने नव वर्ष तथा मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया

0
142

चंदौसी संभल –: (प्रवेश चौहान )सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग भवन में श्री गीता सत्संग युवा महिला मंडल की महिलाओं ने नव वर्ष तथा मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने मकर संक्रांति पर्व पर एक गरीब ब्राह्मण की कन्या की शादी के लिए जरूरत का सामान जैसे साड़ी, चादर ,बिस्तर, संदूक, श्रंगार का सामान, बर्तन, रजाई, सिलाई मशीन, पंखा, डबल बेड तथा कुछ नगद धनराशि तथा, खाने पीने का सामान देकर किया
इसके बाद नव वर्ष के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कि ए गए पंचवलटी ,लकी ड्रा ,हाउजी, 1 मिनट गेम ,सरप्राइस गेम आदि के अलावा कीर्तन ,गीत ,संगीत व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम द्वारा नंबर नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसके बाद सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था थी इस अवसर पर अध्यक्षता निमिष अग्रवाल ने की, प्रोग्राम का संचालन शुभरा अग्रवाल ने किया आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा संयोजिका इंदु अग्रवाल ने की इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रोग्राम में भारती अग्रवाल ,सोनल अग्रवाल ,सोनम अग्रवाल, मेघा अग्रवाल ,शालिनी अग्रवाल, पूजा, निधि ,श्वेता, सुप्रिया ,शिवी ,,इति, रितु, शालिनी ,सुरभि अग्रवाल, आंचल, सुमेधा ,कामना ,रिचा गोयल आदि उपस्थित रहे