सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में शिक्षणेत्तर गतिविधि के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभाग प्रभारी डा0 कविता महाली ने प्राचार्या जी को तिलक व बैज लगाकर तथा गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में 75 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक घंटा समयावधि की इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी भाष व व्याकरण से संबधित 50 प्रश्न पूंछे गये थे।
प्राचार्या जी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राओं के लिये ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक होती हैं। इससे छात्राओं का मानसिक तथा संज्ञात्मक विकास भी होता है। उन्होने सभी छात्राओं को शुभकामनायें भी दीं। अंत में विभाग प्रभारी डा0 कविता महाली ने प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंगे्रजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हेमलता भारती, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 मनीषा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्तायें आरती ओझा, डा0 सपना अग्रवाल, नेहा शर्मा व डा0 बबली आदि उपस्थित रहीं।