सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में कौशल विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रकोष्ठ की प्रभारी आरती ओझा के संयोजन में स्वरोजगार संबधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा आईटीआई चन्दौसी के प्रधानाचार्य एस0के0 वाष्र्णेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में आईटीआई चन्दौसी के प्रधानाचार्य एस0के0 वाष्र्णेय तथा टीसीपीओ अमरपाल सिंह अतिथिगण तथा प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहे।
दोनों अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ अमरपाल सिंह ने छात्राओं को एलईडी बल्ब से झालर बनाने का प्रशिक्षण देकर किया। उन्होने छात्राओं को यह भी बताया कि वोल्टेज अधिक आने पर क्या करना चाहिये। आईआई के प्रधानाचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के लिये मार्ग दर्शन हेतु वह हमेशा तैयार हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी शंकाओं का निराकरण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं का मार्गदर्शन तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी आरती ओझा ने प्रकोष्ठ की सदस्याओं शीतल गहलौत, सपना अग्रवाल, नेहा शर्मा एवं डा0 बबली चन्द्रा के सहयोग से किया। डा0 संगीता गोयल सहित महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मुकेश, राजेन्द्र, रोहताश, गीता, मुन्नी का भी सहयोग रहा।