सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में समाजशास्त्र के जनक अगस्त काॅम्ट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग प्रभारी डा0 अपर्णा राय ने छात्राओं को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने अगस्त काॅम्ट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को आशीष वचन दिये तथा उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में 80 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विभाग प्रभारी डा0 अपर्णा राॅय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग की सदस्याओं डा0 बबीता तथा शीतल का सहयोग रहा।