सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत महाविद्यालय में दिनांक 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा राय के संयोजन में रेंजर्स के मध्य सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया।
प्रतियोगिता में 37 छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए पोस्टर्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। निर्णायकमण्डल के सदस्यों मोहित कुमार व डा0 प्रीति चैधरी ने पोस्टर्स का निरीक्षण कर विजयी छात्राओं का चयन किया।
प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रहीं। नीलम तथा कहकशां को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर डा0 संगीता गोयल, डा0 रंजना अग्रवाल, डा0 स्नेहलता पाण्डेय, डा0 दीपा पाठक, डा0 हेमलता भारती, डा0 सुनीता उपाध्याय, शीतल, अमनदीप कौर, मोनिका राघव आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं।