सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी ने माघ माह के पावन पर्व पर नगर के शनिदेव मन्दिर पर गरीब व असहाय लोगों को खिचड़ी, कम्बल, रेबड़ी, तिलचट्टी, लड्डू, बिस्कुट, टाॅफी आदि का वितरण किया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति समाज सेवा एवं गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहती है तथा आगे भी रहेगी। समिति ऐसी महिलाओं के लिये जिन्हें काम की जरुरत है किन्तु वह संकोचवश किसी से कह नहीं पाती हैं नगर में शीघ्र ही एक हाॅल का निर्माण करवाने जा रही है।
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति की प्रदेश अध्यक्ष पूजा वाष्र्णेय, प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा0 सोनल, संरक्षक राजेश गुप्ता, डा0 सुधा चैधरी, प्रिया टनाटन के साथ साथ मोनिका चैधरी, ऋतु चैधरी, सविता, गीता, मधुपमा, मीना, इन्दु, रचना, रुबी, रश्मि, अनुराधा, दिव्या, मीतू, हिमानी, भावना, खुशी, लता, शालिनी, प्रिया, आदि का सहयोग रहा।