संस्कार भारती संभल ने आराधना के अंतर्गत आयोजित किया  भरत मुनि जयन्ती व भारत माता पूजन

0
57

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। संस्कार भारती जिला संभल इकाई ने अराधना कार्यक्रम के अंतर्गत भरत मुनि जयन्ती व भारत माता पूजन कार्यक्रम नगर की साहू झुन्नीलाल धर्मशाला में आयोजित किये। जिसका शुभारम्भ अतिथिगण ने सरस्वती माता, भारत माता तथा संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में नगर के पांच स्वतन्त्रता सोनानियों को विशेष रुप से सम्मनित किया गया। जिनका सम्मान उनके परिजनों ने स्वीकार किया। कार्यक्रम का सफल तथा सधा हुआ संचालन डा0 दुर्गा टण्डन ने अत्यंत ही आकर्षक लहजे में किया।

           सम्मानित होने वाले नगर के पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में बाबू राममोहन घी वाले, जगदीश नारायण सक्सैना, बी0बी0 लाल, गंगा सिंह व ओंकार सिंह शामिल थे। यह पांचों ही स्वर्गवासी हो चुके हैं इसलिये इनका सम्मान उनके पुत्रों डा0 तुमुल विजय शास्त्री, अश्वनि सक्सैना, क्रान्ति कुमार आदि ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समाज सेवी लता वाष्र्णेय खिलाड़ी को संस्था की ओर से रश्मि हर्ष वर्धन व रुचिका गुप्ता ने माला व पटका पहनाकर तथा रेखा रस्तोगी आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि सतीश चन्द्र वाष्र्णेय को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नन्हे मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों, एनकेबीएमजी की छात्राओं के गायन तथा हीरालाल, प्रहलाद आदि की प्रस्तुतियों ने आयोजन को रांचकता व मनोरंजकता प्रदान की। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्रान्तीय सहमहामंत्री इन्द्रपाल शर्मा, प्रान्तीय प्रचार प्रमुख वैद्य ब्रजनन्दन शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, विभाग ंसंयोजक रामकिशोर मिश्रा, सह विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात कृष्णा, सह कोषाध्यक्ष रवेन्द्र सक्सैना, राजीव लोचन शर्मा, हरिओम कश्यप, डा0 टी0एस0 पाल, एस0एन0 शर्मा, रश्मि हर्ष वर्धन, राकेश हर्ष वर्धन, रुचिका गुप्ता, रेखा रस्तोगी, प्रीति अग्रवाल, डा0 वीरेश, ममता राजपूत, आशा गोस्वामी, राकेश गुप्ता, रमेश चन्द्र बोहरा, रामशरण भारद्वाज, अभिषेक गुप्ता, अरुण सक्सैना, नरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, जयशंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।