चंदौसी (संभल) –: चंदौसी एसडीएम कोर्ट के आदेश पर जर्जर चंदौसी के फड़यायी बाजार में स्थित मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मकान को ध्वस्त कर दिया मकान 100 साल पुराना बताया जाता है हम आपको बताते चलें कि जो मकान ध्वस्त हुआ है वह मकान लगभग 100 साल पहले से जो परिवार रह रहा था वह मकान में किराए पर था उसने हमें बताया कि हम 100 साल से करीब इस मकान में रह रहे हैं हमारे इस मकान का मुकदमा चल रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है हमें ना तो कोई नोटिस दिया गया हमें सामान निकालने का मौका भी नहीं दिया गया हम पुलिस से मिन्नतें करते रहे लेकिन पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया हमारा जरूरी सामान भी मलबे में दब गया
हमारे परिवार के कुछ लोगों को भी पुलिस पकड़ कर ले गई
पुलिस हाईस्कूल की नाबालिक छात्रा सहित कई परिजनों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गई। जहां परिवार में
महिलाएं तथा बच्चे रोते हुए मकान न तोड़ने की पुलिस से गुहार लगाते रहे लेकिन प्रशासन का बुलडोजर मकान को तोड़ता रहा
परिवार के 15 लोगों सड़कों पर आए जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी हैं घर की छत छिन गई है पता नहीं अब कहां रहेंगे छोटे-छोटे बच्चे हैं ठंड में कैसी रहेंगे
परिवार के साथ कुछ सामाजिक संगठन भी सामने आए
परिवार का मकान टूटते ही खबर शहर में आग की तरह फैल गई जिसमें पीड़ित के पक्ष में कुछ ब्राह्मण संगठनों के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की इस कार्रवाई को का विरोध किया
एसडीएम चंदौसी ने पत्रकारों को बताया कि मकान बेहद जर्जर हालत में था जो कि कभी भी हादसा हो सकता था रास्ते में निकलने वाले व परिवार को भी खतरा था इसलिए मकान को जनहित में देखते हुए ध्वस्त कराया गया परिवार को उस जगह से बेदखल नहीं किया गया है