चंदौसी (संभल) –: भारतीय मानव कल्याण समिति का होली मिलन विनायक मार्ग स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया ।समिति प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने सभी उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा आपसी मेलजोल से कार्य करने से ही मानव कल्याण संभव है।
निस्वार्थ कार्य करने में अड़चनें तो आती है लेकिन ये परोपकार हमेशा याद किया जाता है। डॉ विनय वार्ष्णेय ने कहा होली प्रेम एवं सौहार्द का त्यौहार है जिसमें आपसी भेदभाव को बुलाकर भाईचारा बनाए रखने का प्रयास सभी को करना चाहिए ।कवि डॉ जयशंकर दुबे ने काव्य पाठ से लोगो को गुदगुदाया। मन में उठे हिलोर सखी री फागुन में ,काका बने चकोर सखी री फागुन में।
अंत मशहर के एक कोल्ड स्टोर में हुए भीषण हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी को सुरक्षित रहने की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्र गुप्ता ने एवम संचालन राजेश पाल ने किया।इस दौरान रतन कुमार वार्ष्णेय,ओम प्रकाश गुप्ता,आकाश शर्मा,कुशांक यादव, रोशन लाल दिवाकर,मुनीश बाबू,गब्बर यादव,सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोतवाली चंदौसी क्षेत्र ओरछी चौराहा इस्लाम नगर रोड पर कोल्ड स्टोर का एक चेंबर गिरने से कई लोगों दबने की सूचना आ रही है