चंदौसी (संभल) –: भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह विनायक मार्ग स्थित समिति कार्यालय पर आयोजित किया गया। समिति प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने बताया कल बारहसैनी रामलीला एवम रामबाग धाम ट्रस्ट के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारी जो कि भारतीय मानव कल्याण समिति में सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहे है।उनको फूलमाला,पटका पहनकर,मिष्ठान खिलाकर और श्री रामचरित मानस भेट करके सम्मानित किया गया।
अपना कार्य ईमानदारी,निष्ठा और लगन के साथ काम करने की आशा व्यक्त की गई ।अंत में सभी ने आगामी सनातन हिन्दू नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाए प्रेषित की।सम्मानित होने वालों में रामबाग धाम ट्रस्ट के नव निर्वाचित कार्यकरिणी सदस्य कौशल किशोर वंदेमातरम,प्रमोद कुमार गांधी,रतन कुमार वार्ष्णेय और चिराग फैंसी आदि रहे।
इस दौरान मुकेश कुमार वार्ष्णेय, सुशील कुमार वार्ष्णेय,प्रभात कृष्णा,दिनेशचंद गुप्ता,मुनीश वार्ष्णेय,आकाश शर्मा,कुलदीप वार्ष्णेय,ओमप्रकाश गुप्ता,रोशनलाल दिवाकर,कृष्णा मोहन गुप्ता,ऋषभ रस्तोगी,शुभम अग्रवाल,सभासद संजय सैनी,देवेंद्र गुप्ता मोनू,डॉ जयशंकर दुबे,सौरभ सिंह,आदि उपस्थित रहे