आलोक शर्मा
सम्भल/चन्दौसी- नगर पालिका चन्दौसी से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा ने घर घर जाकर किया जनसंपर्क।
आज भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा ने प्रातःकाल में वार्ड-16 के सभासद प्रत्याशी अंशु देवी के साथ मोहल्ला कागजी, पंजाबी मंदिर, कम्पनी बाग, आजाद रोड़, भारत मिल, गुरु तेगबहादुर कॉलोनी, मालगोदाम रोड़ तथा सांयकाल में वार्ड-13 के आवास विकास, मिलक रोड़, सम्भल गेट, लॉयन्स कॉलोनी आदि क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों एवं अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
गणेश कॉलोनी वार्ड-20 में सभासद प्रत्याशी लोकेश मौर्य के साथ अध्यक्ष प्रत्याशी पति गिरीश बन्धु ने, ब्रह्म बाजार वार्ड-9 में सभासद प्रत्याशी राहुल वार्ष्णेय एआर के साथ ब्लॉक प्रमुख डॉ० सुगन्धा सिंह ने और वार्ड-6 में सभासद प्रत्याशी पिंकी सिंह के साथ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी सिरोही ने वोट मांगे। जहाँ भाजपा के प्रति आमजन मानस का अपार समर्थन और सहयोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में राष्ट्रवाद और विकासवाद के लिये देखने को मिला।
इस दौरान जिला महामंत्री धीरेन्द्र यादव, अशोक शर्मा, सुरेश सपड़ा, आकाश आहूजा, डॉ० टीएस पाल, शुभम अग्रवाल, चिंटू ठाकुर, राहुल चौधरी, कुमुद अग्रवाल, विशाल शर्मा, मीनाक्षी सागर, नीलम अरोरा, स्वाति अग्रवाल, पुनीत शर्मा, विवेक नागपुर, आकाश शर्मा, विवेक मिश्रा, अभिनव शर्मा, वंश गोयल, लव कुमार, मोक्षिका शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा, श्रीपाल दिवाकर, छत्रपाल सिंह, कुशांक यादव, शगुन ठाकुर, मोनू खुराना, आकाश कुमार, ऋषभ रस्तौगी, राजेश सिंह, पुष्पेन्द्र मौर्य, पुष्पलता पाल, हरीश सैनी, दिवाकर सक्सेना आदि ने अलग-अलग टोलियां में जनसंपर्क करके मतदान करने के लिये अपील की।