रीना दिवाकर सभासद की जीत की खुशी में शक्ति नगर में विशाल भंडारे का आयोजन

    0
    157

    चंदौसी (संभल) शक्ति नगर चंदौसी में एक विशाल भंडारे का आयोजन रीना कुमारी दिवाकर पत्नी बंटी कुमार दिवाकर वार्ड नंबर 6 की जीत की खुशी में भगवान शिव की आराधना कर आरती का आयोजन किया गया

    उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा 1:00 बजे से लेकर साए 7बजे तक चला आयोजकों ने बताया रीना कुमारी दिवाकर की जीत की खुशी में भंडारा किया जा रहा है आयोजकों में प्रमुख आयोजक भोलेनाथ के भक्तों में डॉक्टर जगदीश शरण श्रीवास्तव,अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा एडवोकेट,मुकेश कुमार सक्सेना,रामकुमार,शिवकुमार शर्मा,अवकाश सक्सेना, सुशील सक्सेना,सुशील अग्रवाल चाचा, पुष्पेश शंखधार, सुरेश चंद माथुर, अरविंद कुमार गुप्ता (डिश वाले ),अमित कुमार मौर्य, रीना दिवाकर सभासद,अमित दिवाकर, भोपाल सिंह जैन,राजीव गुप्ता और कल्लू आदि लोग उपस्थित रहे