चंदौसी (संभल )”दो बूंद हर बार – पोलियो पर जीत रहे बरकरार”
विनायक मार्ग स्थित चाणक्य क्लीनिक पर लगा पोलियो बूथ।जिसका शुभारम्भ भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबन्धक डॉ टीएस पाल ने पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर किया।उन्होंने बताया भारत पोलियो मुक्त है।लेकिन पोलियो कुछ देशों में अब भी है और फिर लौट सकता है।अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें।पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं।पोलियो पर देश की जीत बनाये रखने में योगदान दें।जीरो से पांच वर्ष तक के 75 बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई गई।इस दौरान एएनएम सैनु गुप्ता,बबिता,सौरभ एवम छवि पाल आदि का सहयोग रहा।