✍️कौशल किशोर वंदेमातरम 🚩
🔸
चंदौसी – 10 जून 2023
✍️ आज यहां फड़याई बाजार में ओमप्रकाश गोगी व संजय किराना के सयुंक्त प्रतिष्ठान पर भारत सरकार द्वारा उधमियों के उधम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 1से15 जून तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज फड़याई बाजार में कैम्प लगाया गया।
उक्त कैम्प का शुभारंभ जनपद संभल के जिलाधिकारी मनीष वंसल ने फीता काटकर किया इस मौके पर संयुक्त आयुक्त (उधम) योगेश सचान मौजूद रहे।
✍️ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संभल चैप्टर के तत्वावधान में उधम रजिस्ट्रेशन कैम्प का फड़याई बाजार में शुभारंभ करके संभल जिलाधिकारी मनीष वंसल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि – उधम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले उधमियों को बीमा सहित कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पंजीकृत उधमियों को 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, विभिन्न टेंडरों में ईएमडी अनुभव एवं टर्नओवर में छूट, बैकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में पंजीकृत उधमियों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा अनेकों योजनाओं का लाभ पंजीकृत उधमियों को मिलेगा। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि उक्त योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक उधमियों को पंजीकृत करावें।
✍️ उक्त कैम्प में सर्वप्रथम महिला उधमी रेखा रानी गुप्ता समेत अन्य उधमियों को जिलाधिकारी ने स्वयं पंजीकरण पत्र सौंपे।
✍️ उक्त कैम्प में – इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैयरमैन – कमल कौशल (संभल), वाइस-चेयरमैन – संजय किराना, सचिव – सुबोध गुप्ता, फूलप्रकाश, हरगोपाल, ओमप्रकाश गोगी, विनय सर्राफ, वीरेंद्र गुप्ता, विपिन गुप्ता, राजीव कृष्णा, नवल किशोर, चिराग वार्ष्णेय, अतुल चन्द्र, सचिन वार्ष्णेय, हर्ष किशोर आदि उपस्थित रहे।