चन्दौसी संभल : स्थित श्री रामकृष्ण धर्मशाला में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति को लेकर एक योजना रचना बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भारत भूषण गुप्ता ने वैश्य भामाशाहों को संबोधित किया। प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन 29 व 30 जुलाई 2023 को चन्दौसी स्थित ओ० एल०एफ० बैंकेट हॉल में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश भर के वैश्य भामाशाह एवं जनप्रतिनिधि शिरकत करते हुए वैश्य वर्ग को संबोधित करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति में सभी आगंतुक के स्वागत सत्कार के लिये चन्दौसी तथा जनपद सम्भल के सभी महासम्मेलन पदाधिकारियों को पूर्ण तत्परता के साथ लगते हुए सफल बनाना है।
आगामी लोकसभा चुनाव के तहत उत्तरप्रदेश के 18 मण्डल में 80 लोकसभा सीटें है जिसमें 1 मण्डल में 1 सीट वैश्य वर्ग के लिये आरक्षित होनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल सिंघल तथा संचालन राष्ट्रीय संरक्षक पवन कुमार गुप्ता ने किया।