आलोक शर्मा
चंदौसी (संभल) रविवार को ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वाधान में रामबाग धाम धर्मशाला में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सलाहकार एस एन शर्मा,प्रदेश महामंत्री अभिनव शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गॉड ने किया
और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश कुमार पाठक जी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राह्मण शक्ति संघ के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद किया गया ।
इसके पश्चात संगठन के संस्थापक हरद्वारी लाल मिश्रा ने संगठन के बारे में विस्तार से सभी श्रोता गणों को जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से पूजनीय रहा है और ब्राह्मण समाज ने हमेशा अन्य सभी समाजों को आगे बढ़ाने और शिक्षित कराने का कार्य किया है। शिकारपुर बुलंदशहर से विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि सारे ब्राह्मण एकजुट होकर अपने समाज को प्रगतिशील बनाएं और हमेशा एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहे हैं ।
पूर्व विधायक बदायूं प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि भारतवर्ष में हमेशा से ब्राह्मणों का योगदान अभूतपूर्व रहा है चाहे वह अंग्रेजों से प्रथम विद्रोह हो या स्वतंत्रता की लड़ाई क्यों ना हो और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के बच्चे शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर दें और अपने समाज का नाम रोशन करें।
पूर्व विधायक बिथरी चैनपुर से राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि मैंने इस वर्ष मैंने भी इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनका कहना था की शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती अगर आप मोबाइल को छोड़कर शिक्षा की ओर अग्रसर हो उसके पश्चात उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज ब्राह्मण शक्ति संघ संगठन ने मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जिसमें हाईस्कूल और इंटर में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं मंदिरों के पुजारियों,डॉक्टर, अधिवक्ताओं,प्रधानों,पार्षदों एवं सभासदों का सम्मान किया गया। समापन कार्यक्रम के समापन में प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित विप्र जनों का आभार व्यक्त किया और कहा हमारा संगठन आप सभी का बहुत आभारी है कि आप सभी ने आज इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाया
आज किस कार्यक्रम में विवेक मिश्रा अभिनव शर्मा राजकुमार शर्मा सचिन मिश्रा सचिन शर्मा शिवराम वत्स ,विवेक शर्मा,मुकेश गौड़, अवरल शर्मा विभोर भारद्वाज उमाकांत शर्मा बृजेश शर्मा अमोल शर्मा शरद दुबे नितेंद्र शर्मा निशांत शर्मा राहुल शर्मा यश शर्मा गिरीश शर्मा अनुभव शर्मा सत्येंद्र पाठक जीतू शर्मा शिवम शर्मा अनुराग शर्मा सचिन मिश्रा यश भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे