अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन के साथ गणेश मेला ग्राउंड का लिया जायजा

0
131

चंदौसी।श्री गणेश मेला परिषद द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मिनी वृंदावन नगरी चन्दौसी में आयोजित होने वाले उत्तरप्रदेश के सुप्रसिद्ध मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के आयोजन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने पुलिस प्रशासन के साथ मेला ग्राउंड पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए मेला अध्यक्ष मनोज गुप्ता मीनू से मेला सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।

मेले के मुख्य द्वार तथा निकास द्वार, मेला कोतवाली, कंट्रोल रूम, खोया-पाया रूम और मंचो को लेकर मंथन हुआ। साथ ही गणेश मंदिर से मेला ग्राउंड के बाहर तक किसी भी प्रकार की दुकान के न लगने जिससे मेला ग्राउंड मार्ग आवाजाही के लिये बाधित होता हो तथा चाट-पकोड़े की दुकानों पर टीन शेड की छत लगवाने के लिये निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ० प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र पंवार, मेला कमेटी से मनोज गुप्ता मीनू, शुभम अग्रवाल, अनुज वार्ष्णेय अन्नू सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।