चंदौसी –(आलोक शर्मा ) गणेश कॉलोनी शक्ति केन्द्र संयोजक डॉ टी एस पाल के नेतृत्व में घर-घर जाकर मिट्टी एवं अक्षत एकत्रित किए गए।
शक्ति केंद्र संयोजक डॉ टीएस पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश अनुसार देश भर में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।
यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने कहा भारतीय जनता पार्टी विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित के कार्य करने के लिए अग्रणी रही है आज का कार्यक्रम अमर शहीदों एवम वीरांगनाओं के सम्मान में आयोजित किया जा गया है। ताकि लोगों में देश एवं सैनिकों के प्रति समर्पण की भावना जागृत रहे।
इस दौरान अभियान के सह संयोजक देवेंद्र गुप्ता एवम आशा गोस्वामी,सभासद तरुण नीरज,लोकेश मौर्य,नगर महामंत्री मनोज दिवाकर,आकाश शर्मा,कृष्णा मोहन,आकाश आहूजा,धारा सिंह,डॉ जयशंकर दुबे,रोशन लाल,कुशक यादव, राधा कश्यप,नीलम अरोरा,रिंकी मिश्रा,प्रियंका,महिमा वार्ष्णेय, देवकुमार वार्ष्णेय, रेखा सैनी,शिवम अग्रवाल,अनुभव श्रीवास्तव,मुनीश वार्ष्णेय,सौरव बाबू,आदि उपस्थित रहे।