चंदौसी में भगवान गणेश जी की जय जय कर जय जयकार हुई

0
89

चंदौसी उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध भगवान गणेश जी की शोभायात्रा गणेश मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रथ यात्रा अपने गत वर्षो की भांति रात्रि लगभग 12:00 बजे गणेश मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई ।
शोभा यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में कैबिनेट में मंत्री गुलाब देवी किया
शोभा यात्रा आज पूरे नगर में जिला प्रशासन एवं भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं पी ए सी के साथ निकली गई ।
इसी क्रम में विभिन्न प्रकार की आकर्षक जैसे  वराह भगवान की झांकी,भगवान शिव अघोरी रूप में नजर आए। इसी क्रम में वराह भगवान की झांकी, हंस पर अरुण गणेश जी, मूषक राज खाटू श्याम की झांकी, बाहुबली हनुमान खेलते – हुए, हवा में तैरते हुए हनुमान भारत की एकता को दर्शाते हुई माखन मथते हुए भगवान गणेश , माता महाकाली, महादेव भगवान का आए । विराट रूप, – महावीर हनुमान जी महाकाल की पालकी, महाप्रभु गणेश जी, हरे रामा हरे कृष्णा का कीर्तन [ करती हुई संकीर्तन मंडली, स्वर्ण रूप धारी महाप्रभु आरती की। – सिंदूरी गणेश जी की स्वचालित झांकियां लोगों के मन को मोह रही थी

बाहुबली हनुमान खेलते हुए, हवा में तैरते हनुमान की झांकी, राष्ट्रीय झांकियां, मक्खन मत्थे हुए गणेश जी, खाटू श्याम झांकी, शंकर भगवान नृत्य करते हुए, महावीर हनुमान की झांकी, महाकाल की पालकी, महाप्रभु सिंदरी गणेश प्रसाद वाहन आदि झांकियां एक साथ चल रही थीं। जिसमें अलग-अलग प्रकार के बैंड बाजों के साथ गणपति बप्पा मोरया की धुन सुनाई दे रही थी। जो नगर के गणेश मंदिर से शुरू होकर बिसौली गेट, बड़ा बाजार, घंटाघर, ब्रह्म बाजार, कैथल गेट से मेला ग्राउंड होते हुए वापस गजानन हाल पर समाप्त हुई। जिसमें चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। रथ यात्रा मार्ग पर कैमरे से भी निगरानी की गई। रथ यात्रा में लगभग 17 18 झांकियां एवं इतने ही बेंड बाजे थे