असमोली के विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत परतापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम किया आयोजित

0
66

संभल –:आज 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को विधानसभा असमोली के विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत परतापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह रहे उन्होंने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का भारत बदल चुका है आज भारतवर्ष का आत्मविश्वास नई बुलंदी पर है। खेल के मैदान से लेकर खेत खलियान तक भारत का परचम लहरा रहा है। आज के युवा को लगता है कि यह समय भारत के युवा का समय है।
जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने बताया की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10000 से बढ़ाकर 25000 करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है जिससे भारतवासियों को अच्छी और सस्ती दवाई उपलब्ध हो सके।कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल,ओमवीर सिंह खड़कबंशी,कमल कुमार कमल,मंडल अध्यक्ष नेत्रपाल यादव,महामंत्री भुप्रकाश राणा आदि उपस्थित रहे।


बनिया खेड़ा ब्लॉक के ग्राम भगतपुर मिर्जा मैं आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव रही उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के पीछे मकसद उन लोगों के अनुभवों को जानना है जो पहले ही हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और आगे किन लोगों को शामिल करने की जरूरत है मोदी जी की गारंटी का लाभ सभी को मिलना चाहिए।कार्यक्रम में कृषि,स्वास्थ्य बिजली,गैस कनेक्शन,आवास, शौचालय,शिक्षा,सुरक्षा,सफाई आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मोदी जी और योगी जी द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया और 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।आज जिला उपाध्यक्ष सतीश अरोरा,मंडल अध्यक्ष ठाकुर प्रवीण कुमार सिंह ,मंडल संयोजक प्रदीप कुमार चौहान , मंडल महामंत्री योगेंद्र राघव ,शक्ति केंद्र संयोजक ठाकुर राजेंद्र सिंह , बूथ अध्यक्ष रामकिशोर दिवाकर ,उमेश दिवाकर आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
चंदौसी विधानसभा के बनिया खेड़ा ब्लॉक के आलमपुर कुदेयां ग्राम में विकसित भारत अभियान के कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और बताया गया कि आज के भारतवर्ष के विकास के बारे में पता चलता है की देश ने विज्ञान के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है क्योंकि भारत का चंद्रयान वहां पहुँचा है जहाँ तक कोई देश नही पहुँच पाया और लोकल से वोकल का मंत्र दूर सुदूर तक पहुँच चुका है।कार्यक्रम में सुधीर मल्होत्रा,मण्डल अध्यक्ष गिर्राज मौर्या, रामप्रकाश प्रजापति,सुरेश सैनी आदि रहे।