भारतीय मानव कल्याण समिति के विनायक मार्ग स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ होली मिलन

    0
    31

    चंदौसी आलोक शर्मा
    भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने कहा होली वसंत ऋतु में मनाया जाता है। रंगों का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के शुभारंभ का प्रतीक है।होली प्रेम,सौहार्द एवं भाईचारे का त्यौहार है ।जिसमें हम सभी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर आगामी भविष्य में उज्जवल रिश्तो की कामना करते हैं।मुख्य अतिथि भाजपा नगराध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा होली के उत्सव में रंगों का खेल होता है,जो हमारे मन को उत्साहित करता है और सामूहिक खुशियों का माहौल बनाता है। होली के रंगों का विज्ञान भी आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसमें खेले जाने वाले रंग और उत्साह शरीर और मन के संतुलन को बढ़ावा देते हैं। इस अद्भुत उत्सव के माध्यम से हम अपने जीवन में खुशियों की रंग भरते हैं और समाज में एकता और समरसता का संदेश देते हैं।अंत मे सभी ने गुजिया,मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार भोलेनाथ ने तथा संचालन आकाश कुमार शर्मा ने किया।इस दौरान मुकेश कुमार वार्ष्णेय,ओमप्रकाश गुप्ता,मुनीश वार्ष्णेय,श्यामसुंदर दुबे,कुशांक यादव,मोहित कुमार,कृष्णा मोहन गुप्ता,रोशनलाल,पीयूष गर्ग,राजेश कुमार,सुशील अग्रवालआदि उपस्थित रहे।