आलोक शर्मा
चंदौसी (संभल )भाजपा प्रत्याशी परमेश्वरलाल सैनी (08)संभल लोकसभा क्षेत्र के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के मंडल बनियाखेड़ा के विभिन्न गांवों चमरपुरा, वेरीखेडा, रहोली, फतेहपुर डाल,खटेटा, पल्था मिठनपुर, आलमपुर कूदेया, गणेशपुर, खुशहालपुर, मौहम्मदपुर क़स्बा, असालतपुर, जारई, बाकरपुर भेतरी, पथरामें आयोजित हुई जन आशीर्वाद यात्रा रही।
संभल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने जनआशीर्वाद यात्रा की निकाल कर विभिन्न गांवों में सभा को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त किया। इसी के साथ ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर संभल की खुशहाली के लिए ग्रामीणों से शत प्रतिशत समर्थन एवं सहयोग की अपील की। परमेश्वर लाल सैनी जी ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की जीत के बाद संभल विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा। क्षेत्र की हर समस्या को हल करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़कर संभल को एक खुशहाल संभल बनाने के लिए संकल्पित रहेगा।
माध्यमिक राज्यमंत्री गुलाब देवी, पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह पप्पू चौधरी,
करण सिंह पूर्व विधायक,
गिरिराज मोरया मंडल अध्यक्ष,
परमेश्वर लाल सैनी,रामजी तोमर,गोपेश कुमार,डॉ.आनंदपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।