चंंदौसी — आज दिनांक 4 मई 2024 को LG Best Shop कम्फर्ट इलेक्ट्रॉनिकस चन्दौसी पर LG कंपनी की प्रचार वैन का उदघाटन समाज सेविका श्रीमती सीमा सैनी के द्वारा मुरादाबाद से पधारने के बाद विधिवत किया गया, उदघाटन उपरान्त प्रचार वाहन रवाना कििया गया ।
प्रचार वाहन के माध्यम से LG Best Shop कम्फर्ट इलेक्ट्रॉनिकस चन्दौसी पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक आइटम AC, Led TV, Oled TV, वाशिंग मशीन TL/FL, माइक्रोवेव, RO, X-Boom आदि की जानकारी क्षेत्र की जनता को प्रति दिन एक सप्ताह तक कंपनी प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में विभिन्न स्थान पर जाकर उपलब्ध कराने के साथ ग्राहकों को
वित्तीय मासिक स्कीम की जानकारी बजाज फाइनेंस, HDB फाइनेंस, TVS फाइनेंस से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर प्रोडक्ट खरीद के लिये आमंत्रित किया जा रहा है।
कम्फर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स पर स्वामिनी श्री मती सीमा सक्सेना, आलोक कुमार, डॉ मनोज गुप्ता, अनुज सिंह, अमित शर्मा, गुलाब सिंह, शालिनी, राखी, कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में SSE फरीद अहमद, मोहित सिंह और बजाज फाइनेंस के अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।