जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए

    0
    14

    Alok sharma

    प्रेस नोट

    सम्भल ( बहजोई) 1 दिसम्बर 2024
    आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा नगरपालिका सम्भल के अन्तर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से लेकर चंदौसी चौराहे होते हुए तहसील परिसर सम्भल तक अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया। नगर पालिका सम्भल द्वारा अतिक्रमण को लेकर 8 हजार का जुर्माना भी वसूल किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए तथा जितने भी रोड़ पटरी के ठेला खोमचे वाले हैं उनको स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित किया जाए ।
    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सम्भल डाॅ. मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

    इसके उपरांत जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा नगरपालिका चंदौसी में अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका कार्यालय से फव्वारा चौक होते हुए श्मशान घाट फाटक तक तथा पावर हाउस होते हुए तहसील चौराहे चंदौसी तक निरीक्षण किया। संबंधित को अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत निकले मलबे को शीघ्र हटवाने के लिए निर्देशित किया।
    इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चंदौसी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
    जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।