चंदौसी-संभल । विद्युत वितरण खंड चंदौसी के एस डी ओ ने वताया कि बिजली उपभोक्ता।
लोकडाउन समय मे विद्युत आपूर्ति सही रखने की पूर्ण कोशिश की जारही है।आधी तूफान से होने वाली बाधा को भी लगातार दूर किया जारहा है।
बिजली का बिल जमा करवाने के लिए सभी कैश काउन्टर सुबह 08.00 से 01.00 बजे तक खुले है।
आप अपना बिजली का बिल घर बैठे भी ऑनलाइन जमा कर सकते है।
www.uppclonline.com
पर जाकर INSTA PAYMENT पर क्लिक कीजिए और 10 अंको का एकाउंट आई0डी लिखकर, किसी भी ATM DEBIT/CREDIT CARD से भुगतान कर सकते है।
बिजली का बिल प्राप्त करने के लिए SMS करे Bill 123567890 (10अंको की एकाउंट आई0डी0)
ऒर भेजें 5616195 पर।