#लापरवाही
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां????
चंदौसी-संभल। ।
। स्वास्थ्य विभाग गांधारी पट्टी वांधे मौन ।प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे
गरीबों को लूट रहा है अल्ट्रासाउंड संचालक
, रेटस लिस्ट प्रदशित करायें,
डिग्री सहित नाम प्रदर्शित करायें
साकेत कॉलोनी मुंसिफ रोड चंदौसी स्थित शौर्य अल्ट्रासाउंड पर वैसे तो रोज सुबह सुबह 7:00 बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है और लगभग 9 से 10 के बीच भीड़ का आलम ये होता है की आने जाने वाले को भी बहुत मुश्किल से रास्ता मिल पाता है उसी को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कई बार अल्ट्रासाउंड मालिक से सख्ती दिखाते हुए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा लेकिन लेकिन उनके कहे को हवा हवाई करते हुए आज शुक्रवार को 10:00 बजे लगभग 100 से डेढ़ सौ लोगों की भीड़ अल्ट्रासाउंड के गेट और सड़क पर इकट्ठे हो गई जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इसी के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी यहां एक बात और बता दें चंदौसी के तो मरीज यहां अल्ट्रासाउंड कराने आते ही हैं चंदौसी के ओर पास के गांव के भी काफी संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड कराने आते है भगवान न करे इनमें अगर एक भी मरीज कोरोना से पीड़ित होता है तो बहुत से लोगों को परेशानी का सबब बन सकती है कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची चंदौसी कोतवाली प्रभारी ने भीड़ को अलग अलग किया और कार्यवाही करते हुए अल्ट्रासाउंड को तत्काल बंद करा कर दिया तहकीकात के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने बालो की डिग्री भी चेक करने की कृपा की जाए कि यह लोग इस सब करने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं यह बहुत बड़ा प्रश्न है ???