ग्राम प्रधान विनय शर्मा चव्वालिस दिन से हजारों जरुरत मंदो को भोजन व्यवस्था कराते हैं

0
94

चंदौसी-संभल। ।

तहसील चंदौसी के ग्राम गुमथल में चव्वालिस वे दिन ग्राम प्रधान विनय शर्मा ने अपने साथियों के साथ निशुल्क भोजन व्यवस्था आज भी जारी रखी ।

सव्जी, पूडी कचौरी के एक एक व्यक्ति की खुराक के हिसाब से पेकेट वनाये है।

प्रधान विनय शर्मा ने वताया कि ग्राम के आसपास के क्षेत्रों में साढे तीन हजार जरूरत मंदो को उनके घर जा कर भोजन के पैकेट दिये। ।

नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट