संभल जिले में चावल चना निशुल्क वितरण का ओडियो जारी किया

0
171

संभल वहजोई मुख्यालय

संभल जिले में निशुल्क चावल व चना वितरण के लिए जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

संभल के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह द्वारा ऑडियो जारी कर निशुल्क चावल व चना वितरण के लिए समस्त राशन डीलर, कार्ड धारकों ,व जिले के अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि 15 मई से 25 मई के मध्य समस्त राशन कार्ड धारकों को निशुल्क को चावल व चना का वितरण किया जाना है । इसके लिए सभी पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी ,उप जिला अधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जाए । कोई भी राशन डीलर निश्चित मात्रा से कम राशन कार्ड धारक को न दें। उन्होंने बताया कि प्रति यूनिट 5 किलो चावल व प्रति राशन कार्ड 1 किलो चना वितरण किया जाना है । सभी पर्यवेक्षक अपनी उपस्थिति में राशन का वितरण कराएं। यदि कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।