❌ ?
चंदौसी 17 मई 020
✍️नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के पश्चात सुभाष रोड +रायसत्ती गली को पुलिस ? प्रशासन ने किया ❌प्रतिबंधित
✍️ कल संभल जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।जिससे चंदौसी की तस्वीर ही बदल गई। दो जगह सुभाष रोड और आवास विकास को हॉटस्पॉट बनाकर देर रात बल्लिया लगाकर सील कर दिया। चर्च से लेकर वीरेंद्र पेट्रोल पंप रायसत्ती के बीच में सुभाष रोड पर जितनी भी गलियां पड़ती हैंआजाद रोड की।
✍️ जैसा कि डब्ल्यूएचओ का नियम है कि हॉटस्पॉट की जगह की 1 किलोमीटर की सभी गलियों को सील किया जाएगा ।
उसी के तहत सभी गलियों देर रात्रि –
❌सील कर दिया।
✍️4 कोरोना पॉजिटिव चंदौसी के बताए जा रहे हैं दो की पुष्टि हो गई एक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य विभाग के वॉरियर्स वार्ड बॉय सुभाष रोड स्थित रायसत्ती मोहल्ले का है जिसमें भाजपा की राज्य मंत्री गुलाब देवी का भी आवास है आवास की कुछ दूरी पर ही कोरोनावायरस के शिकार हुए मरीज को देर रात्रि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मुरादाबाद टीएमयू हॉस्पिटल में पहुंचाया ।
✍️ दूसरा मामला आवास विकास स्थित सपा की पूर्व विधायक लक्ष्मी गौतम वाली गली में रहने वाले है एक सिपाही कपिल नाम के कोरोना वॉरियर्स पॉजिटिव आए हैं इन दोनों जगह ही हॉटस्पॉट बनने से बाहर के आदमियों का आना जाना पूर्णतया प्रतिबंधित हो गया। आगे आने वाले समय में पूरे मोहल्ले के नमूनों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेकिंग की जाएगी। आज से संभवतया पुलिस प्रशासन कि सख्ती भी मार्केट में देखने को मिलेगी ।
✍️ हिन्दू जागरण मंच के कौशल किशोर वंदेमातरम् ने नगर वासियों से अपील कर कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स के जल्दी ठीक होने की दुआएं कीजिए । जल्दी ठीक होकर अपने घर आए। ऐसी हमारी भगवान से प्रार्थना है। घर पर रहे सुरक्षित रहे नगर को सुरक्षित रखें ।