संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में तीसरी हत्या चाट के ठेले पर बजाया तवा तो हुआ विवाद, ठेले वाले को गोली मार दी

0
884

चाट के ठेले पर बजाया तवा तो हुआ विवाद, ठेले वाले को मार दी गोली हुई मौत

संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में तीसरी हत्या

बहजोई/ मुख्यालय संभल ।
चाट का ठेला लगाने वाले को तवा बजाने पर उसी गाँव के दबंग ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बहजोई थाने के ग्राम नगलिया कठैर निवासी गंगासरण का पुत्र तेजपाल (35)गाँव में घूम कर ठेला पर चाट पकौड़ी बेचता है। स्योराज के मकान के बाहर तवे को बजा रहा था कि स्योराज ने इसी बात पर विवाद कर तेजपाल के गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि
मृतक तीन भाइयों सहित फरीदाबाद में रहते थे। होली पर गाँव में आये तो लाक डाउन हो गया। तीनों भाई गाँव में ही रह कर जीवन यापन करने लगे। तेजपाल चाट पकौड़ी का ठेला लगाने लगा। मृतक के एक पुत्री, दो बेटे अनाथ हो गये।
: स्योराज पुत्र नन्हू तमंचे से गोली मारकर फरार । गाँव में पुलिस ने पहुंच कर हमला वर को पकडने का प्रयास जारी है । । वहजोई क्षेत्र में चौबीस घंटे में तीसरी हत्या से अफरा तफरी का माहौल है।

। नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट